मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 38 दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त
ग्वालियर 15 अक्टूबर 2025/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में प्रतिवर्ष वाहनों के विक्रय पर रोड टैक्स में छूट प्रदान की जाती है। मेले में मिलने वाली छूट का न केवल ग्वालियरवासी बल्कि प्रदेश भर के निवासी लाभ उठाते हैं। वर्ष 2025-26 में आयोजित होने जा रहे ग्वालियर व्यापार मेले में भी वाहनों के विक्रय पर रोड टैक्स में छूट शासन द्वारा प्राप्त हो, इसके लिये संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने शासन को पत्र लिखा है।
ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला अपने 120 वर्ष पूर्ण कर चुका है। मेले का इंतजार ग्वालियरवासी बेसब्री से करते हैं। इस वर्ष भी मेला अपनी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित हो। इसके लिये संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री द्वारा मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में निरंतर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। ग्वालियर व्यापार मेले में देश भर के व्यापारी अपनी भागीदारी कर सकें, इसके लिये मेले की दुकानों का आवंटन भी इस वर्ष ऑनलाइन प्रारंभ किया गया है। मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑनलाइन दुकानों के आवंटन का कार्य, शिल्प बाजार में दुकानो के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
मेला सचिव श्री सुनील त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेले में 32 बकायदार दुकानदारों द्वारा 4 लाख 79 हजार 660 रुपए जमा कर एनओसी प्राप्त कर ली गई है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुकान आवंटन के लिये एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 18 दुकानदारों द्वारा पंजीयन कर 38 दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं। मेले की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मेला परिसर की साफ-सफाई रंगाई-पुताई का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..