कटनी में यस भारत लिखी गाड़िया दौड़ रही है जिसको लेकर यस भारत अख़बार नें निकाला विज्ञापन और यातायात पुलिस और आर टी ओ इवं ज़ी एस टी विभाग को किया सूचित यस भारत लिखी गाड़िया कटनी शहर में दौड़ रही है और ओउवार्लोड वाहनों पर की जाये कार्यवाही
यश भारत के नाम का होता है दुरुपयोग इस संबंध में स्वयं व्यास भारत के संचालकों ने आगाह किया है कि उनकी मात्र दो गाड़ियां हैं इसके अलावा किसी भी वाहनों में यदि यश भारत लिखा पाया जाता है तो उन पर पुलिस ट्रैफिक पुलिस आरटीओ सहित जीएसटी विभाग कार्यवाही करें सूत्रों से जानकारी प्राप्त के अनुसार जैसे की जानकारी लगी है कि यश भारत लिखे वाहनों में टैक्स से चोरी सहित ओवरलोड माल रहता है तथा उनके चालक और मालिक जबरदस्ती ट्रैफिक पुलिस और जीएसटी अधिकारियों को धौंस देते हैं।
🔴 मुख्य बातें:
1. “यश भारत” संगठन के केवल दो वाहन ही अधिकृत हैं जिन पर यह नाम लिखा गया है।
2. इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य वाहन पर “यश भारत” लिखा है, तो वह अवैध है।
3. ऐसे वाहनों का उपयोग:
जीएसटी चोरी
ओवरलोड माल ढोने
पुलिस या विभागीय अधिकारियों को धमकाने जैसे कार्यों में हो रहा है।
4. यश भारत संस्था ने स्वयं इस दुरुपयोग को लेकर आगाह किया है।
5. प्रशासन – ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, जीएसटी विभाग – को ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
—
✅ क्या किया जाना चाहिए:
आम नागरिकों को भी जागरूक रहना चाहिए कि वे ऐसे अवैध कार्यों का समर्थन न करें।
यदि आपको “यश भारत” लिखे किसी संदिग्ध वाहन की जानकारी मिले, तो स्थानीय पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें।
ट्रैफिक पुलिस और विभागों को चाहिए कि वे इस चेतावनी को गंभीरता से लें और जांच-पड़ताल करें
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त