महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली तालुका मुलचेरा कांचनपुर गाव के राशन दुकानदार के भ्रष्टाचार पर आमजन द्वारा कार्यवाई की मांग… 
ग्रामवासियों द्वारा आक्रोश है की गाँव के सरकारी स्वस्त धान्य दुकान पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जांच कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाये। राशन दुकानदार से ग्रामीणों की परेशानी का यह कारन है की प्रति माह जो नागरिको को मिलने वाला राशन खुद गवन कर जाते है। जहां ३५ kg राशन मिलता है वह ३०kg राशन दिया जा रहा हैं।
दुकानदार से पूछने पर उनका कहना यह है कि सरकार से हमें ही कम दिया गया , सरकार के पास राशन नहीं है सरकार बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए राशन दिया इसलिए । दुकान कही दूसरे गांव में रहने के कारन हमेसा कांचनपुर का दुकान बंद पाया जाता है। गरीब नागरिको का कई बार चक्कर लगाना परता है। यह सिलसिला कई सालो से चल रहा है। इस कारन गांव के निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर वे लोग जो अपनी दैनिक जरूरतों के लिए राशन पर निर्भर हैं। SDM साहब के मार्गदर्शन में तहसीलदार साहब
इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और राशन डीलर सौ.रेणुका बि मुखर्जी, परवाना क्र – ५७११/NAG के खिलाफ भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध उचित जांच कर कार्रवाई करें ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके ।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली तालुका मुलचेरा कांचनपुर गाव के राशन दुकानदार के भ्रष्टाचार पर आमजन द्वारा कार्यवाई की मांग…
ग्रामवासियों द्वारा आक्रोश है की गाँव के सरकारी स्वस्त धान्य दुकान पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जांच कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाये। राशन दुकानदार से ग्रामीणों की परेशानी का यह कारन है की प्रति माह जो नागरिको को मिलने वाला राशन खुद गवन कर जाते है। जहां ३५ kg राशन मिलता है वह ३०kg राशन दिया जा रहा हैं।
दुकानदार से पूछने पर उनका कहना यह है कि सरकार से हमें ही कम दिया गया , सरकार के पास राशन नहीं है सरकार बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए राशन दिया इसलिए । दुकान कही दूसरे गांव में रहने के कारन हमेसा कांचनपुर का दुकान बंद पाया जाता है। गरीब नागरिको का कई बार चक्कर लगाना परता है। यह सिलसिला कई सालो से चल रहा है। इस कारन गांव के निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर वे लोग जो अपनी दैनिक जरूरतों के लिए राशन पर निर्भर हैं। SDM साहब के मार्गदर्शन में तहसीलदार साहब
इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और राशन डीलर सौ.रेणुका बि मुखर्जी, परवाना क्र – ५७११/NAG के खिलाफ भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध उचित जांच कर कार्रवाई करें ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके ।

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया