महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली में लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के रोड पेट्रोलिंग अधिकारी सुरक्षा की अनोखी पहल… 
महाकाली मंदिर में दर्शन के लिए हमेशा श्रद्धालू की संख्या के साथ
बढती गाडियो की वजह से ट्रॉफीक की समस्या के लिए निरंतर सड़क सुरक्षा में प्रशासन के साथ मिलकर लॉयड मेटल कंपनी द्वारा आमजन के सुरक्षा हेतू पेट्रोलिंग शुरू रहती है । सुबह कुछ रहागिर नशे की हालत में दो- पैया वाहन का नियंत्रण खो कर रस्ते पर सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गये । सुनसान जंगल में मदत के लिए किसी भी लोगों द्वारा कोई भी मदत नही हो रही थी ।इस दुर्घटना के बारे मे जिम्मेदार रोड पेट्रोलिंग अधिकारी राहुल सिंग को सूचीत करने पर सुरक्षा गार्ड को निर्देश देते हुवे तुरंत घटनास्थल पोहचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भरतीकर मानवता धर्म निभाया। अक्सर ऐसे मुश्किल हालत में कोई भी मदत नही करते हैं। दुर्घटना के बाद यातायात में लोग देख जा रहे थे । लेकिन किसी ने भी मदत के लिए नही रुके । और कुछ
असामाजीक लोग गलत संदेश देकर कंपनी और प्रशासन के कार्यप्रणाली संदेह करते हैं। रोड पर गाडीया चलने के लिए हैं । साथ ही ट्रॉफीक नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है ।
ऐसे गंभीर हालत में दिन- रात पेट्रोलिंग अधिकारी राहुल सिंग लोकसेवा में उप्लब्ध होकर आमजन द्वारा उनके कार्य की सहरणा हो रही है । इस कार्यपूर्ती मे कंपनी के कर्नल महापात्रा का मार्गदर्शन और रोड पेट्रोलिंग अधिकारी श्री साई, AGM विनोद कुमार, प्रशासन स्तर परं शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली में लॉयड मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के रोड पेट्रोलिंग अधिकारी सुरक्षा की अनोखी पहल…
महाकाली मंदिर में दर्शन के लिए हमेशा श्रद्धालू की संख्या के साथ
बढती गाडियो की वजह से ट्रॉफीक की समस्या के लिए निरंतर सड़क सुरक्षा में प्रशासन के साथ मिलकर लॉयड मेटल कंपनी द्वारा आमजन के सुरक्षा हेतू पेट्रोलिंग शुरू रहती है । सुबह कुछ रहागिर नशे की हालत में दो- पैया वाहन का नियंत्रण खो कर रस्ते पर सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गये । सुनसान जंगल में मदत के लिए किसी भी लोगों द्वारा कोई भी मदत नही हो रही थी ।इस दुर्घटना के बारे मे जिम्मेदार रोड पेट्रोलिंग अधिकारी राहुल सिंग को सूचीत करने पर सुरक्षा गार्ड को निर्देश देते हुवे तुरंत घटनास्थल पोहचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भरतीकर मानवता धर्म निभाया। अक्सर ऐसे मुश्किल हालत में कोई भी मदत नही करते हैं। दुर्घटना के बाद यातायात में लोग देख जा रहे थे । लेकिन किसी ने भी मदत के लिए नही रुके । और कुछ
असामाजीक लोग गलत संदेश देकर कंपनी और प्रशासन के कार्यप्रणाली संदेह करते हैं। रोड पर गाडीया चलने के लिए हैं । साथ ही ट्रॉफीक नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है ।
ऐसे गंभीर हालत में दिन- रात पेट्रोलिंग अधिकारी राहुल सिंग लोकसेवा में उप्लब्ध होकर आमजन द्वारा उनके कार्य की सहरणा हो रही है । इस कार्यपूर्ती मे कंपनी के कर्नल महापात्रा का मार्गदर्शन और रोड पेट्रोलिंग अधिकारी श्री साई, AGM विनोद कुमार, प्रशासन स्तर परं शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया