फिल्म ‘जयपुर पुलिस’ की शुरू हुई शूटिंग:आईजी संदीप सिंह चौहान ने दिया पहला क्लेप, पुलिस के समर्पण की कहानी दिखाएगी फिल्म

जयपुर पुलिस’ का मुहूर्त मानसरोवर स्थित डी किड्स कैसल स्कूल में पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह चौहान के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री राजपूत सभा के प्रदेश महामंत्री धीर सिंह शेखावत, विज्ञान भारती के संगठन सचिव मघेंद्र शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय से शशि मोहन माथुर, भाजपा नेता कमलेश टांक तथा भाजपा वार्ड 83 के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।फिल्म का निर्माण क्रिसेंट पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता एवं निर्देशक मोहसिन खान हैं, जो पूर्व में भी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हर्षित माथुर, दीपेन्द्र सिंह, अल्ताफ खान, आबिद खान, वीर सिंह, योगिता शेखावत, रजत शर्मा, संतोष कंवर, मास्टर धैर्यवीर सिंह परमार, प्रियंका राजावत, अमित सक्सेना, सेलिना सिद्दीकी, अभिषेक शर्मा और पिया मलान सहित कई कलाकार नजर आएंगे।फिल्म के डीओपी अनुज कुमार हैं। जबकि प्रोडक्शन टीम में रवि धानका और नीरज शामिल हैं। मेकअप का कार्य असलम पठान द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी जयपुर पुलिस की जांबाजी और सूझबूझ पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे जयपुर पुलिस ने एक पेचीदा केस को अपनी समझदारी और हिम्मत से सुलझाया। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट जयपुर की पुलिस और शहर की छवि को नई पहचान देगा। दर्शकों को एक रोमांचक व वास्तविक घटनाओं से प्रेरित कहानी देखने को मिलेगी।
फिल्म ‘जयपुर पुलिस’ की शुरू हुई शूटिंग:आईजी संदीप सिंह चौहान ने दिया पहला क्लेप, पुलिस के समर्पण की कहानी दिखाएगी फिल्म
जयपुर पुलिस’ का मुहूर्त मानसरोवर स्थित डी किड्स कैसल स्कूल में पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह चौहान के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री राजपूत सभा के प्रदेश महामंत्री धीर सिंह शेखावत, विज्ञान भारती के संगठन सचिव मघेंद्र शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय से शशि मोहन माथुर, भाजपा नेता कमलेश टांक तथा भाजपा वार्ड 83 के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।फिल्म का निर्माण क्रिसेंट पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता एवं निर्देशक मोहसिन खान हैं, जो पूर्व में भी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हर्षित माथुर, दीपेन्द्र सिंह, अल्ताफ खान, आबिद खान, वीर सिंह, योगिता शेखावत, रजत शर्मा, संतोष कंवर, मास्टर धैर्यवीर सिंह परमार, प्रियंका राजावत, अमित सक्सेना, सेलिना सिद्दीकी, अभिषेक शर्मा और पिया मलान सहित कई कलाकार नजर आएंगे।फिल्म के डीओपी अनुज कुमार हैं। जबकि प्रोडक्शन टीम में रवि धानका और नीरज शामिल हैं। मेकअप का कार्य असलम पठान द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी जयपुर पुलिस की जांबाजी और सूझबूझ पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे जयपुर पुलिस ने एक पेचीदा केस को अपनी समझदारी और हिम्मत से सुलझाया। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट जयपुर की पुलिस और शहर की छवि को नई पहचान देगा। दर्शकों को एक रोमांचक व वास्तविक घटनाओं से प्रेरित कहानी देखने को मिलेगी।
News reporter Priyanka Mali

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए