पत्रकार साथियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पत्रकार फरीद मंसूरी और अनिल सारसर की माताजी को श्रद्धांजलि दी
खंडवा। नगर के मिलनसार, हंसमुख, पत्रकार फरीद मंसूरी एवं अनिल सारसर की माताश्री के आकस्मिक निधन पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। यह जानकारी देते हुए संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाराशर ने इसे पत्रकार जगत की क्षति बताते हुए कहा कि फरीद भाई समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। इस दौरान संरक्षक संजय चौबे, राजेंद्र पाराशर, श्याम शुक्ला, रवि जायसवाल, पंकज लाड, गोपाल गीते, मनीष गुप्ता, राजेश तेजी, नदीम रायल, द्वारकाप्रसाद पाठक, शेख शकील, लोकेश पचोरी, विनोद भूसारे, वहीद मंसूरी, अनिमेश सिंह, जावेद एलजी, प्रदीप राठौर, दीपक चावरे, सफीक सिगड़, नारायण प्रजापति, अहमद सिद्दीकी, निर्मल मंगवानी, नासिर खान, जावेद खान, रियासत खान, आशिफ सिद्दीकी, कन्हैया मंडलोई, संतोष पांडे, जयप्रकाश राठोर, भूपेंद्र यादव, संदीप शर्मा, निशाद सिद्दीकी आदि उपस्थित पत्रकार साथियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।।।


शेख़ आसिफ खंडवा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल