शिशु मंदिर बादलगढ़ किला गेट ग्वालियर में कल होगा विद्या भारती मध्यक्षेत्र का भव्य आयोजन ‘सप्तशक्ति संगम’ में जुटेगी मातृशक्ति — नारीशक्ति, संस्कार और संस्कृति का होगा अद्भुत संगम
बादलगढ़, 9 नवम्बर।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में विद्या भारती मध्यक्षेत्र का भव्य आयोजन ‘सप्तशक्ति संगम’ कल शिशु मंदिर संस्कार धाम, बादलगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
यह सम्मेलन समाज में महिलाओं की भूमिका, शक्ति, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित है। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मध्यक्षेत्र के विभिन्न प्रांतों की सैकड़ों महिलाएँ एवं बहनें भाग लेंगी।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को समाज के सर्वांगीण विकास से जोड़ना और भारतीय संस्कृति की जड़ों को सुदृढ़ बनाना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन से होगा। इसके बाद प्रेरणादायी प्रवचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विचार गोष्ठियाँ होंगी।
ग्वालियर से दिनेश दांतरे के साथ दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां