सेवार्थ जन कल्याण समिति की मुरार, बंगाली कॉलोनी, सामुदायिक भवन पर स्थित पाठशाला केंद्र पर बच्चों को पाठ्यक्रम तथा शैक्षणिक गतिविधियां कराई






सेवार्थ जन कल्याण समिति की मुरार, बंगाली कॉलोनी, सामुदायिक भवन पर स्थित पाठशाला केंद्र पर बच्चों को पाठ्यक्रम तथा शैक्षणिक गतिविधियों से समृद्ध करने के उद्देश्य से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवंबर 2025 को शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना ग्वालियर की प्रभारी श्रीमती रश्मि भदोरिया थीं। अतिविशिष्ट अतिथि समाजसेवी राम पाठक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला समूह के उपाध्यक्ष राम सुदेश राठौर ने की। उपस्थित 60 बच्चों को इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, खेल, हिंदी भाषा तथा अंग्रेजी, विभिन्न चरणों में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए। आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रतिस्पर्धा के युग में मानसिक रूप से तैयार करना है ।विजेता समूहों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। अन्य बच्चों कोभी शैक्षणिक सामग्री दी गई। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने बच्चों को इस तरह के आयोजनों की महत्ता प्रतिपादित की। श्रीमती रश्मि भदोरिया ने उपस्थिति लगभग 40 बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समाज और राष्ट्र की धुरी है। यदि आप साक्षर और विवेकशील और आत्मनिर्भर तथा आचरण समृद्ध होंगे तो यह भारत देश नैसर्गिक तरीके से आगे बढ़ेगा।अति विशिष्ट अतिथि श्री राम पाठक ने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि पाठशाला समूह के द्वारा संचालित सभी 14 केंद्रों को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराकर शिक्षण की गुणवत्ता को गति प्रदान करूंगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी मोनू पाठक, समाज सेवी सिंघल जी भी उपस्थित थे। पाठशाला पर विगत 3 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे पत्रकार दीपक गुर्जर एवं सोनू गुर्जर ने भी कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान प्रदान किया। पाठशाला समूह सभी हितग्राहियों एवं विशिष्ट जनों का आभार व्यक्त करता है। आशा करते हैं कि इसी प्रकार आप सभी इस यज्ञ में अपनी आहुतियां प्रदान करते रहेंगे।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां