माता पिता अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचाने उसी दिशा में उन्हें आगे बढ़ाए: संदीप सारस्वत जयपुर।
द ब्रेन पावर स्कूल अपना 5 वां वार्षिकोत्सव ‘नृत्य रंगोलीÓ का आयोजन निर्मला ऑडिटोरियम में समन्न हुआ। हर वर्ष की भांति छात्र एवं छात्राएं अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंनत शेष दास प्रभु (वाईस प्रेसिडेंट, गुप्त वृंदावन धाम,जयपुर) ने कहा आज माता-पिता अपनी समस्त अपेक्षा का बोझा अपने बच्चों को उपर डाल रहे है जिसके परिणाम स्वरूप बच्चें अपने प्रतिभा को सही दिशा में आगे नहीं ले जा पाते और पीछे रह जाते है, उन्होंने बच्चों पर पढ़ाई के बोझ और आत्महत्या जैसे दुष्परिणाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें जीवन के हर क्षेत्र को बैंलेंस करके चलना पड़ेगा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि संदीप सारस्वत (एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस, एसीबी) ने कहा कि बच्चों की आत्महत्या जैसे कदम चिंताजनक है, माता-पिता बच्चों की प्रतिभा को पहचान करके उसे उसी क्षेत्र में प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. कुलदीप बीलोनिया (सेके्रटरी जनरल, इन्सोरेंस एजेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया), महेंद्र बाबू चौहान (डिप्टी रजिस्ट्रार, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटीव ट्रीब्यूनल), कैलाश ओझा (प्रेसिडेंट-निर्मल मन फाउण्डेशन ट्रस्ट), छीतर लाल शर्मा (रिटायर्ड लेक्चरर) गेस्ट ऑफ ऑनर: सीमा साहू (चेयरपर्सन/प्रिसिंपल, स्मार्ट संस्थान), नवरतन साहू (डायरेक्टर-द ब्रेन पावर स्कू), देशराज शर्मा (डेवलपमेंट डायरेक्टर-द ब्रेन पावर स्कूल) मैनेजमेंट कमिटी: पूजा साहू (असिस्टेंट डायरेक्टर), सांवरिया साहू (ट्रेजरर), हेमलता साहू (वाइस प्रिसिंपल) आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ 12बजे बाद लेम्प लाईटिंग के साथ हुआ तत्पश्चात प्रिसिंपल सीमा साहू के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई एवं एन्युअल अवार्ड पार्ट फस्र्ट प्रस्तुत किए किए व कार्यक्रम में आए मेहमानों का स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग संगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नवरतन साहू एवं सीमा साहू ने सभी को शुभकामनाएं दी।माता पिता अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचाने उसी दिशा में उन्हें आगे बढ़ाए: संदीप सारस्वत जयपुर। द ब्रेन पावर स्कूल अपना 5 वां वार्षिकोत्सव ‘नृत्य रंगोलीÓ का आयोजन निर्मला ऑडिटोरियम में समन्न हुआ। हर वर्ष की भांति छात्र एवं छात्राएं अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंनत शेष दास प्रभु (वाईस प्रेसिडेंट, गुप्त वृंदावन धाम,जयपुर) ने कहा आज माता-पिता अपनी समस्त अपेक्षा का बोझा अपने बच्चों को उपर डाल रहे है जिसके परिणाम स्वरूप बच्चें अपने प्रतिभा को सही दिशा में आगे नहीं ले जा पाते और पीछे रह जाते है, उन्होंने बच्चों पर पढ़ाई के बोझ और आत्महत्या जैसे दुष्परिणाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें जीवन के हर क्षेत्र को बैंलेंस करके चलना पड़ेगा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि संदीप सारस्वत (एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस, एसीबी) ने कहा कि बच्चों की आत्महत्या जैसे कदम चिंताजनक है, माता-पिता बच्चों की प्रतिभा को पहचान करके उसे उसी क्षेत्र में प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. कुलदीप बीलोनिया (सेके्रटरी जनरल, इन्सोरेंस एजेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया), महेंद्र बाबू चौहान (डिप्टी रजिस्ट्रार, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटीव ट्रीब्यूनल), कैलाश ओझा (प्रेसिडेंट-निर्मल मन फाउण्डेशन ट्रस्ट), छीतर लाल शर्मा (रिटायर्ड लेक्चरर) गेस्ट ऑफ ऑनर: सीमा साहू (चेयरपर्सन/प्रिसिंपल, स्मार्ट संस्थान), नवरतन साहू (डायरेक्टर-द ब्रेन पावर स्कू), देशराज शर्मा (डेवलपमेंट डायरेक्टर-द ब्रेन पावर स्कूल) मैनेजमेंट कमिटी: पूजा साहू (असिस्टेंट डायरेक्टर), सांवरिया साहू (ट्रेजरर), हेमलता साहू (वाइस प्रिसिंपल) आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ 12बजे बाद लेम्प लाईटिंग के साथ हुआ तत्पश्चात प्रिसिंपल सीमा साहू के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई एवं एन्युअल अवार्ड पार्ट फस्र्ट प्रस्तुत किए किए व कार्यक्रम में आए मेहमानों का स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग संगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नवरतन साहू एवं सीमा साहू ने सभी को शुभकामनाएं दी।

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए