पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने
अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक
राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र

छिंदवाड़ा – अटल बिहारी वाजपेई प्रेरणा मंच (भाजपा) भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संगठन मंत्री राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होनें रेलवे से संबंधित केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर उनके समक्ष कई मांगो रखा गया था । उसमें एक प्रमुख मांग को जो की पंचवेली ट्रेन को गोंदिया तक के लिए बढ़ाने के लिए थी वह रेल प्रशासन द्वारा मान ली गई है जो पंचवली ट्रेन पूर्व में इंदौर से छिंदवाड़ा-सिवनी तक चलती थी उसे बढ़ाते हुये अब बालाघाट होते हुए गोंदिया तक के संचालित किया जाएगा । श्री अग्रवाल ने इस हेतु ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के प्रति इस मांग को पूरा करवाने के लिए आभार व्यक्त किया गया है । उन्होनें बताया कि आगे भी उनकी अन्य मांगों को पूरा करने के लिये रेल मंत्रालय के अधिकारी एवं रेल मंत्री के द्वारा विचार किया जा रहा है । उन्होनें कहा कि वे रेलवे से संबंधित अन्य मांगों को जनहित के लिए लगातार उठाते रहेंगे और जब तक मांगे पूरी ना हो जाए निरंतर प्रयास करते रहेंगे ।
सादर प्रकाशनार्थ
दिनांक: 09.12.2025 राजेन्द्र अग्रवाल
मो.- 9244201169

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां