महेश पांडुरंग शेंडे

हमारी मिट्टी में जन्मी कढोली (ताल. चामोर्शी) की एक लड़की ने आज पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। दुबई में हुए एशियन पैरा गेम्स में तीरंदाजी कॉम्पिटिशन में कुमारी श्वेता भास्कर कोवे ने इंडिविजुअल गोल्ड मेडल और टीम ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारतीय तिरंगा गर्व से लहराया है।
इस ऐतिहासिक कामयाबी के बाद श्वेता का उनके घर जाकर स्वागत और बधाई दी गई। अपनी डिसेबिलिटी को हराकर उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है, वह न सिर्फ पर्सनल है, बल्कि पूरे गढ़चिरौली जिले के लिए गर्व की बात है।
एक छोटे से गांव से निकलकर दुनिया के मंच तक पहुंचने वाली श्वेता का पक्का इरादा, संघर्ष और मेहनत सभी के लिए इंस्पायरिंग है। इस पक्के इरादे के साथ, मैं खुद उसकी पूरी हाई-क्वालिटी ट्रेनिंग, प्रैक्टिस और तैयारी की ज़िम्मेदारी लूंगा।
यह उसके साथ मज़बूती से खड़े रहने का वादा है ताकि पैसे की दिक्कतें उसके सपनों के आड़े न आएं। गांव के इलाकों के ऐसे टैलेंटेड एथलीट्स को सही मौका और सपोर्ट मिला। देश से दूर
इस मौके पर, BJP के सीनियर लीडर्स मिस्टर रमेश भुरसे, मिस्टर नरेश अलसावर, मिस्टर नीरज रामानुजंवार, मिस्टर विनोद भोयर, मिस्टर कुसनरामजी, मिस्टर भरत खड़ेसर, सरपंच मिस्टर जितेंद्र हुल्के, मिस्टर सलिल इजमांकर, मिस्टर मोरेश्वर चराडे, मिस्टर शरद अलगामकर, प्रिंसिपल मिस्टर संजय फुलझेले, किशोर पचभाई सर, मिस्टर रामदास हुल्के, मिस्टर गोविंदा धनोरकर, मिस्टर बबलू टेमरे, मिस्टर दीपक मोहुर्ले, प्रतिष्ठित महिला सरपंच आष्टी श्रीमती बेबीताई बुरांडे, मिस्टर राजनाथ उसवाजी और येमडवार सर खास तौर पर मौजूद थे।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां