मेहगांव नवीन एसडीएम विवेक के.वी.ने संभाला पदभार
मेहगांव- तहसील में कार्यरत डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय का स्थानांतरण विदिशा के लिए हो जाने पर उनके स्थान पर कलेक्टर द्वारा श्री विवेक केवी आईएएस को एसडीएम बनाकर मेहगांव पदस्थ किया गया है श्री विवेक केवी भिंड में पदस्थ रहकर भली-भांति अपने कार्य का निर्वहन किया है सहायक कलेक्टर की पद के साथ-साथ नगर पालिका भिंड के प्रभारी अधिकारी का कार्यभार भी अपने कंधों पर उठा चुके हैं उनके कार्यकाल की प्रशंसा जनता एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी की है उन्होंने कहा कि विवेक एक काबिल एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं उन्होंने जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्णय है मेहगांव पहुंचकर तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठकर क्षेत्र की मुख्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली
मेहगांव से गिरजेश पचौरी की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल