अवैध उत्खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन व पाँच ट्रेक्टर जब्त

ग्वालियर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से डबरा तहसील के अंतर्गत खोरन ग्राम से मिट्टी के अवैध उत्खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन व पाँच ट्रेक्टर जब्त किए हैं।
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि ग्राम खोरन के अंतर्गत सर्वे क्रमाकं-192 की जमीन पर मिट्टी के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी। इस पर छापामार कार्रवाई कर एक जेसीबी मशीन व पाँच ट्रेक्टर जब्त किए गए हैं। इन वाहनों को पुलिस थाना डबरा देहात की अभिरक्षा में रखवाया गया है।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये