लोकेशन – पनागर/जबलपुर
पनागर लूटकांड का खुलासा: भूरा ज्वैलर्स से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 अब भी फरार 🔹




पनागर/ जबलपुर अमित परौहा की रिपोर्ट। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूरा ज्वैलर्स के संचालक के साथ हुई सनसनीखेज लूट की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस लूटकांड में शामिल छह आरोपियों में से दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) और दूसरा नागपुर (महाराष्ट्र) का निवासी है। वहीं, शेष चार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को पनागर स्थित भूरा ज्वैलर्स के संचालक सुनील सोनी उर्फ भूरा सोनी एवं उनके पुत्र के साथ सुनियोजित ढंग से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गठित पुलिस टीमों ने प्रयागराज से दीपक त्रिपाठी तथा नागपुर से गोविंद पाण्डे उर्फ कान्हा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूटे गए जेवरात जंगल में छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने मौके से आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के दौरान छह बदमाशों ने कट्टे की नोक पर सराफा व्यापारी सुनील सोनी और उनके पुत्र कान्हा सोनी को निशाना बनाया था। विरोध करने पर एक नकाबपोश ने गोली चला दी, जो सुनील सोनी की कमर में लगी, वहीं उनके पुत्र के हाथ पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया गया। इसके बाद बदमाश तीन बैगों में भरा करीब 1 किलो सोना, 10 किलो चांदी और लगभग ₹2 लाख नकद लेकर फरार हो गए थे। प्रकरण का मुख्य आरोपी वीरेंद्र यादव घटना के बाद उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक अन्य मामले में जेल में बंद है, जिसे प्रोटेक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं, रवि पासी, सत्यम तिवारी और रंजीत यादव की तलाश में पुलिस की टीमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी शातिर और खूंखार अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
जबलपुर से संभाग ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट।

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये