कटनी में सरकारी धान चोरी का खेल बेखौफ जारी, रात के अंधेरे में हाईवे बना अवैध कारोबार का अड्डा
कटनी जिले में सरकारी धान चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धान खरीदी के बाद परिवहन में लगे ट्रकों से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर सरकारी धान चोरी की जा रही है। सलीमनाबाद से लेकर अग्रवाल ढाबा, पिपरोध के बीच सक्रिय गिरोह खुलेआम इस अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ट्रकों को हाईवे किनारे खड़ा कर बिना नंबर की पिकअप गाड़ियों के माध्यम से धान उतारकर चोरी की जा रही है। बीती रात इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह सरकारी धान सड़क किनारे उतारकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस पूरे खेल में कुछ ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ड्राइवरों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। चोरी किया गया सरकारी धान कम दामों पर बाजार में खपाया जा रहा है, जिससे शासन को भारी नुकसान हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक पर आरोप है कि वह बिना नंबर की पिकअप वाहन के जरिए अपने गिरोह के साथ रात के समय धान चोरी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहां एक ओर पुलिस दिन में चालान काटने में व्यस्त रहती है, वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में सरकारी धान की चोरी बेखौफ जारी है। जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते नजर आ रहे हैं, जबकि चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस इस संगठित गिरोह तक पहुंच पाएगी, या फिर रात के अंधेरे में सरकारी धान चोरी का यह खेल यूँ ही चलता रहेगा?

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश