राहुल दुबे को बजरंग दल महाकौशल प्रांत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कटनी।
विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक हाल ही में रीवा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में बीते छह महीनों के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के अंतिम सत्र में संगठनात्मक परिवर्तन एवं विस्तार की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कटनी जिले के निवासी राहुल दुबे को बजरंग दल महाकौशल प्रांत का सह संयोजक नियुक्त किया गया। इस घोषणा से पूरे प्रांत के कार्यकर्ताओं में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ।
गौरतलब है कि राहुल दुबे एक छोटे से ग्राम से निकलकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने खंड, प्रखंड, नगर एवं जिला स्तर पर संयोजक के रूप में कार्य किया। इसके पश्चात उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व जिला मंत्री के रूप में दो वर्षों तक सफल कार्यकाल पूर्ण किया, जिसके दौरान समाज के साथ संगठन का संवाद एवं विश्वास सशक्त रूप से स्थापित हुआ।
राहुल दुबे की नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक सूझ-बूझ एवं कार्यकुशलता को देखते हुए प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व ने उन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिला मंत्री रहते हुए उन्होंने शिक्षा, नेतृत्व विकास एवं कौशल संवर्धन को विशेष रूप से बढ़ावा दिया तथा समाजहित से जुड़े कार्यों में सदैव सक्रिय भूमिका निभाई।
उनकी नियुक्ति पर प्रांत एवं जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बजरंग दल के संगठनात्मक विस्तार एवं समाजसेवा से जुड़े कार्य और अधिक सशक्त एवं प्रभावी होंगे

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश