निर्माण कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न कर रहा पार्षद, ठेकेदार ने आयुक्त से की शिकायत व कार्रवाई की मांग
कटनी। जय प्रकाश वार्ड में पार्षद के द्धारा निर्माण कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई है। नगर निगम आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए ठेकेदार मोनू गुप्ता ने बताया कि वह जयप्रकाश वार्ड स्थित एक निजी भूमि पर नगर निगम की वैधानिक प्रक्रिया और नियमों के अनुरूप निर्माण कार्य करवा रहा है लेकिन वार्ड पार्षद शिब्बू साहू के द्धारा उक्त निर्माण कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। निर्माण कार्य में पार्षद शिब्बू साहू द्वारा बार-बार अनावश्यक हस्तक्षेप एवं रोकटोक की जा रही है जबकि संबंधित भूमि निजी है और निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक दस्तावेजव अनुमतियां उपलब्ध हैं। इसके बावजूद कार्य को बाधित किया जा रहा है, जिससे आर्थिक एवं मानसिक क्षति हो रही है। मोनू गुप्ता का कहना है कि उसके द्धारा नगर निगम के संबंधित विभाग में इस विषय को लेकर मौखिक रूप से भी अवगत कराया है परंतु अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है। मोनू गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त से शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश