कटनी | रंगनाथनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कटनी जिले के थाना रंगनाथनगर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर 100 प्रतिशत चोरी गया मशरूका बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04 जनवरी 2026 को फरियादी रविन्द्र मिश्रा पिता भोलानाथ मिश्रा (उम्र 48 वर्ष), निवासी साईपुरम कॉलोनी, थाना एन.के.जे. कटनी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी एल.एन.टी. प्लांट मुडवारा में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है।
दिनांक 31 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 02:00 बजे ड्यूटी के दौरान जब वह ब्रे ब्रिज केबिन के पास पहुंचा, तो देखा कि केबिन की पीछे की खिड़की का कांच टूटा हुआ था। अंदर रखे मॉनिटर, सीपीयू एवं यूपीएस अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए थे।
रिपोर्ट के आधार पर थाना रंगनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। निर्देश मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन तलाश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष उर्फ टिंकू पिता स्व. उमेश दाहिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी रामनिवास सिंह वार्ड, मस्जिद के पीछे, थाना रंगनाथनगर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से चोरी गया पूरा मशरूका (मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस) बरामद कर विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक अरुणपाल सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक रानरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक पवन पाठक, प्रधान आरक्षक अर्जुन तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र एवं रोशन की सराहनीय भूमिका रही।
रंगनाथनगर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश