महाराष्ट्र राज्य जिला चंद्रपूर
भंगारमपेठ गाव की यात्रा रोकी गई…
यात्रा रोके जाने पर लोगों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया।

गोंडापिपरी: भंगारपेठ के बंगरमम्मा देवी मंदिर इलाके में पिछले 50 सालों से चली आ रही परंपरा के तहत गांव की देवी लोक यात्रा को ज़मीन के मालिकाना हक के कारण रोके जाने पर इलाके के लोगों और गुस्साए गांववालों ने शुक्रवार (9 तारीख) दोपहर को गोंडपिपरी पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।
हजारों भक्तों ने इस देवी के यात्रा रोकने खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l
भंगारमपेठ के बंगरमम्मा देवी मंदिर इलाके में पिछले 50 सालों से लगातार मेला लगता आ रहा है। सर्वे नंबर 270 में यह जगह गांव की देवी बंगरमम्मा देवी की यात्रा के लिए जानी जाती है। आसपास इलाके और तेलंगाना राज्य से,लोग आते है l यात्रा पिछले 50 सालों से भंगारपेठ के बंगाराममा देवी मंदिर इलाके में होती आ रही है।
यह एक धार्मिक त्योहार है। हर साल यात्रा के मौके पर यहां एक बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार मनाया जाता है। झूले, जुलूस, आकर्षक लाइटिंग और भजन कीर्तन से पूरा इलाका भक्तिमय हो जाता है। इस जगह पर अपना कब्ज़ा होने का दावा करने वाले महेश येनम रेड्डीवार ने रुकावट डाली। यात्रा के लिए ट्रक से लाए गए झूले और सामान को उतारने नहीं दिया गया। इससे गुस्साए गांववाले का जमाव
पुलिस स्टेशन पहुंचे और बहस की। सर्वे नंबर 270 सरकारी जगह है और इसे ग्राम पंचायत को दिया जाना चाहिए। नहीं तो वे विरोध करेंगे। और अपने हक्क के लिये संघर्ष करेंगे l
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये