गोरेगाव वन परिक्षेत्र के तहद आनेवाले मुर्दोली ग्राम क्षेत्र के जंगल क्षेत्रके गट न.422 मे शेर ने एक गाय पर हमला करने से गाय की घटना स्थल पर मौत हो गई जान्कारी के अनुसार शालिकराम बिसेन मुर्दोली की गाय रोज की तरह जंगल परिसर मे दिनांक 4/9/2021 को चरणे गई थी दोपहर 4 बजे बारीस हुई तो चर्वाह बारीस के कारण रोड की तरफ आने से जंगल मे चरणेवाले जानवर इधर उधर होने से झाळि मे छुपे हुये शेर ने गाय पर हमला बोल दिया जिसमे गाय की घटना स्थल पर मौत हो गई गाय घर पर नही आनेसे किसान की चिंता बळ गई तो किसान आज सुभह से गाय की खोज मे जंगल क्षेत्र मे गाय को खोज् रहा था की एक नाले के कीनारे गाय मृता अवस्था मे दिखाई इस घटना की जान्कारी बीट रक्षक यादव को दी.जान्कारी मिल्तेही बीट रक्षक यादव घटना स्थल पौचे और घटना का जायज लिया गया जिसमे गाय मरणे से किसान का 15000रुपये का नुकसान हुवा है बता दे की मूडौली परिसर मे शेर का विचरण काफि दिनोसे है जिसमे रस्ते से आने जाने वाले लोगोको शेर दिखाई दिखाई देने से लोगोमे दहास्त का माहौल भी दिखाई देता है इस घटना से किसान को मुहव्जा मिलने की गुहर भी लगयी गई है
गोंदिया से रोहित पटले की रिपोर्ट


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां