महाराष्ट्र राज्य जिला चंद्रपूर
मार्शल आर्ट्स लेवल वन एग्जाम पूरा हुआ…

फिटटूफाइट्स कराटे एंड अदर मार्शल आर्ट्स स्कूल, घुग्घुस ने 11 जनवरी 2026 को फिटफाइट्स स्कूल में मार्शल आर्ट्स लेवल वन एग्जाम सफलतापूर्वक कंडक्ट किया। सेंसई मुहाफिज सिद्दीकी और सेंसई नरेश थाटल तीन घंटे के प्रैक्टिकल एग्जाम के एग्जामिनर थे।
इस एग्जाम में, स्टूडेंट्स ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA), वुशु, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और जुजुत्सु जैसे मुश्किल मार्शल आर्ट्स फॉर्म्स में लाइव डेमोंस्ट्रेशन के ज़रिए अपनी नॉलेज और स्किल्स दिखाईं। एग्जामिनर्स ने स्टूडेंट्स की तैयारी, टेक्निकल एक्यूरेसी और कॉन्फिडेंस की तारीफ़ की।
एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स इस तरह हैं
1. कोविद दीपक तुरनकर
2. रोजन धीरज अवताड़े
3. केतन वामन क्षीरसागर
4. पीयूष श्रीनिवास कोटा
5. वरुण कुमार वर्मा
6. विष्णु गंगैया बुटुकुरी
7. धवन अनिल कोट्टे
डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजेशन प्रेसिडेंट और फिटटूफाइट्स डायरेक्टर शिहान विनय बोढे ने बताया कि एग्जाम पास करने वाले इन स्टूडेंट्स को डिस्ट्रिक्ट लेवल कॉम्पिटिशन के लिए चुना गया है।
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये