बाइक रैली निकाल कर दिया हेलमेट का संदेश
यातायात व जिला परिवहन का संयुक्त आयोजन
धौलपुर, 13 जनवरी। ब्यूरो विजय शर्मा राजस्थान सरकार द्वारा मनाई जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस व जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा हेलमेट की जागरूकता को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को सीओ कृष्णा राज जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व सीओ जांगिड़ ने कहा कि आमतौर पर लोग हेलमेट को बोझ समझते है। जबकि हेलमेट हमारे शरीर के सबसे कोमल अंग को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने कहा कि मोबाइल खरीदते समय जैसे तुरंत उस पर टेंपर गार्ड लगवाते है। उसी प्रकार दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि खास करके युवा वर्ग हेलमेट का प्रयोग अनिवार्यता के साथ करें राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर समझाइश अभियान चलाया जा रहा है आगे चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा प्रतिदिन वाहन चालकों को रोक कर उनके साथ समझाइश की जा रही है। यातायात पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। वाहन चालक नियमों की अव्हेलना कर रहे है। उनके विरुद्ध नियमित चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
इस अवसर पर हेलमेट बाइक रैली ट्राफिक पॉइंट गुलाब बाग से शुरू होकर वाटर बॉक्स चौराहा, गौरव पथ, हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा, पुराना डाकखाना, गड़रपुरा, बजरिया, तोप तिराहा, संतर रोड, बस स्टैंड, जीटी रोड़, धूलकोट रोड़, सब्जी मंडी, पैलेस रोड होते हुए ट्राफिक पॉइंट पर समाप्त हुई। रैली में तीन दर्जन से अधिक वाईकर्स ने भागीदारी निभाई।

More Stories
*जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा प्रदेश का आगामी बजट – जोगाराम पटेल*
नारी शक्ति ही प्रदेश की प्रगति का आधार है। हमारी सरकार women-led development के इसी विजन को विकास की धुरी बना रही है। इसी विजन को लेकर आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी बजट के संदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। राजस्थान सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में माताएँ, बहनें और बेटियाँ हैं। प्रदेश की प्रगति में हमारी मातृशक्ति की भाग
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी गाव में मकर संक्रांती के पर्व पर आष्टी पोलीस स्टेशनं द्वारा सुरक्षित और सुखमय शुभकामनाये…..