लोकेशन मेहगांव
मेहगांवआगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न
एंकर -मेहगांव तहसील परिसर SDM कार्यालय पर शुक्रवार शाम 5:00 बजे एसडीएम के निर्देशन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया गणेश उत्सव डोल एकादशी तेजा दशमी एवं मुस्लिम समाज के त्योहार मोहर्रम को लेकर हुई बैठक इस बैठक मैं कोरोना गाइडलाइन का पालन कर त्योहारों को शांति पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही गई वही कोई भी जुलूस झांकी एवं डीजे रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा तथा इन आयोजनों में 10 व्यक्तियों से अधिक की परमिशन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी कानून का पालन न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इस बैठक में एसडीओपी राजेश राठौर थाना प्रभारी डीवीएस तोमर मेहगांव तहसीलदार आरएन खरे नायब तहसीलदार रंजीत सिंह सहित मेहगांव नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकार गण उपस्थित है
बाइट- एसडीएम विवेक केवी मेहगांव
बाइट- एसडीओपी राजेश राठौर मेहगांव
मेहगांव से गिरजेश पचौरी की रिपोर्ट
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop