
दिल्ली के रवी को इक़बाल ने बचाया
उज्जैन
संस्था मौलाना मौज मानव सेवा तैराक संघ का हमेशा की तरह आज भी लोगों की जान बचाने का कार्य में तनमन से दिलो जान से आज भी निशुल्क सेवा जारी है आज दिल्ली निवासी रवि कुमार बड़े पुल के समीप घाट पर नहा रहा था उसी दौरान पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गया और पानी गहरा होने के कारण नदी में बैहकर बड़े पुल मोरे में फस गया था उसी दौरान मौलाना मौज मानव सेवा तैराक संघ के जांबाज जवान उपाध्यक्ष इकबाल खान अध्यक्ष अखलाक खान ड्यूटी पॉइंट पर तैनात थे उसी दौरान उन्होंने देखा कि बड़े पुल के मोरे में फस गया और वहां डूब रहा था इकबाल खान ने आनन-फानन में पानी में गोता लगाया और अपनी जान पर खेलकर रवि को बचाया रवि बेहोंश हो गया तत्काल मौलाना मौज मानव सेवा तैराक जवानों द्वारा उसके पेट से पानी निकाल कर उसको होश में लाया गया और उसकी जान बचाई इकबाल खान की बहादुरी को देखते हुए अध्यक्ष अखलाक खान और होमगार्ड लाइन के सैनिकों द्वारा प्रशंसा। करते हुए इकबाल खान को इज्जत व सम्मान दीया गया इस पर अध्यक्ष अखलाक खान ने कहा हमारे हिंदुस्तान भारत देश मैं गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम थी और रहेगी
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल