पीड़ित को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाना डायल-00 एफआरबी
वाहन का मुख्य उद्देश्य है : एसपी ग्वालियर
ग्वालियर। 43.09.2024 | आज पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्वालियर सभागार में अति0 पुलिस
महानिदेशक(दूरसंचार) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले के थानों में संचालित
डायल-१00 में पदस्थ ग्वालियर पुलिस के कर्मचारियों को नवीन एम.डी.टी. के प्रशिक्षण देने
हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में
लगभग 40 पुलिस के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक
ग्वालियर श्री अमित सांघी द्वारा किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस दुरसंचार मुख्यालय
भोपाल से प्रशिक्षित, प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को डायल 400 के संचालन,
एफआर्ही में स्थापित नवीन एम.डी.टी. की कार्यप्रणाली, एफआरव्ही का रिसपोंस टाइम कम
करने संबधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डायल 400 जोनल हेड श्री दीपक भार्गव,
प्रभारी डायल 400 निरी0 प्रभाकर पाराशर, प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्वालियर निरी0 महेश
शर्मा के साथ अन्य कर्मचारिगण भी उपस्थित रहे।
कर हनन ‘ नस ७ गे
प्रशिक्षण के प्रारंभ में डायल १00 जोनल हेड द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को बुके भेंट कर
उनका स्वागत किया गया। तद्उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उपस्थित डायल-00
में पदस्थ अधिकारियों एव कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा
चलाये गये डायल-00 एफआरव्ही वाहन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित को तत्काल पुलिस
सहायता प्रदान करना है इसके लिये एफआरव्ही में पदस्थ प्रत्येक अधिकारी एव कर्मचारी को
मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निष्पादन करना होगा। तभी हम आमजनता तक पुलिस
के अच्छे पहलु को पहुंचा सकते है साथ ही उन्होने कहा कि मेरे द्वारा प्रत्येक १5 दिन में
डायल-00 एफआर्ही के कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा उत्कुष्ठ कार्य करने वाले
अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा | प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस दुरसंचार
मुख्यालय भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर उनि() अतुल यादव, उनि(९ संतोष शर्मा, उनि९
संतोष गुर्जर द्वारा उपस्थित सभी 40 प्रशिक्षणार्थियों को डायल-00 संबंधी प्रशिक्षण दिया
गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल