शहर में आजादी के अमृत महोत्सव पर किए जा रहे हैं भिन्न-भिन्न सेमिनार आयोजित।
“आजादी का अमृत महोत्सव” यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सेमिनार*।
*सेमिनार में बच्चों को यातायात नियमों से कराया गया अवगत*।



पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिला पुलिस इकाई उज्जैन में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में पुलिस परिवार के 10 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं एस.पी. सी. योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों के बच्चों हेतु थाना यातायात से सेवानिवृत्त सउनि रामराज मिश्रा के सहयोग से दिनांक 13.9.2021 को पुलिस सामुदायिक भवन, उज्जैन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया* एवं उपुअ अरविंद तोमर* द्वारा किया गया। सेमिनार में लगभग 150 बालक / बालिका एवं अध्यापकगण सम्मिलित हुये, जिन्हें यातायात नियमों चिन्हों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सेमिनार का समापन रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य सूबेदार उर्मिला चौहान एवं सूबेदार आकांक्षा द्वारा किया गया।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल