महाकाल क्षेत्र में बनी होटलों
होटल का लाइसेंस निरस्त और होगी पुलिस की कार्रवाई
पर पुलिस की विशेष निगरानी।

अवैध गतिविधि पाई गई होटल का लाइसेंस निरस्त और होगी पुलिस की कार्रवाई
पुलिस कप्तान और सिटी एडिशनल एसपी की टीम गठित सिविल ड्रेस में करेगी गश्त।
महाकाल मंदिर की आसपास बनी होटलों में थाने की पुलिस तो चेक करेगी इसके अलावा भी उज्जैन पुलिस कप्तान सतेंद्र कुमार शुक्ला और सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह की टीम आम जनता की तरह गश्त करती नजर आएगी यदि किसी भी होटल संचालक द्वारा अवैध गतिविधि संचालित करते पाया जाता है तो उसकी होटल का लाइसेंस तो नहीं रखता होगा साथ ही पुलिस की कार्यवाही भी होगी।
कप्तान की टीम और सिटी एडिशनल एसपी की टीम सेंसिटिव एरियों में जाकर लगातार गश्त करेगी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जाती हैं तुरंत कार्रवाई करेगी इस प्रकार के अभियान से अपराधों पर अंकुश भी लगेगा।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल