

“वृद्धजन है हमारी विरासत इन्हें सहेजें “
आज रामनगर स्थित श्री दादाजी वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के बीच एसडीएम ममता खेड़े एवं सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक अनुभा जैन ने उपस्थित होकर बिताया अपना समय एवं सभी वृद्धों से उनके हालचाल जाने वृद्धों के लिए यह दिन उत्सव सा बन गया इस मिलन कार्यक्रम के दौरान प्रदो द्वारा कविताएं शेरो शायरी एवं अपने अनुभव साझा किए गए वृद्धों के उत्साह को देखते हुए डॉक्टर ममता खेड़े एवं अनुभव जैन ने भी अपने अनुभव बताए अपनी लेखनी का जादू बिखेरते हुए कविताएं सुनाएं जिससे उत्सव का माहौल बन गया एवं कहां ऐसे वृद्ध आश्रम निराशीतो के लिए घर है जहां उन्हें अपनापन मिलता है और एक परिवार के रूप में रहते हैं अनुभव जैन ने कहा वृद्धों से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है मैं यहां अक्सर आती हूं संचालिका अनीता सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार मानते हुए कहा कि आपने बुजुर्में खुशियां ,बिखेरी ।
उपस्थित सदस्यों में समाजसेवी मोहम्मद शब्बीर कादरी, नाra बाहेती, विजय सनावा, कमला रावत ,हर्षा ठाकुर ,मोनिका शर्मा ,डॉक्टर ज्ञानेश्वर अत्रे, नंदनी अत्रे ,राहुल राठवे ,राहुल यादव ,राहुल अंकले आदि का सहयोग रहे।।।
शेख़ आसिफ खंडवा
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश