साहित्यकार डॉ श्रीराम परिहार द्वारा निःशुल्क वाचनालय हेतु पुस्तकें भेट।

मप्र मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा निःशुल्क वाचनालय होगा आरंभ।
खंडवा। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र ही प्रारंभ किए जाने वाले निशुल्क वाचनालय हेतु देश के विख्यात ललित निबंधकार, साहित्यकार डॉ श्रीराम परिहार द्वारा स्वयं द्वारा रचित पुस्तकों को संघ अध्यक्ष श्याम शुक्ला को भेट की। यह जानकारी देते हुए मप्र मीडिया पत्रकार संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ परिहार व्दारा अपने साहित्यिक शब्द भंडार से पुस्तकों के विषय में कहा कि पुस्तकें तो ज्ञान का सागर होती है। रचनाकार और पाठक तो आते-जाते रहते हैं किंतु पुस्तक स्थाई रुप से रहती हैं और यदि पुस्तकें वाचनालय में सही हाथों में जाती है तो एक अच्छे राष्ट्र एवं अच्छे परिवार का निर्माण करती है। आज की इस भागम भाग भरी जिंदगी में पुस्तकें जीवन की कुंठा, शंका तनाव आदि से दूर रखती है। वाचनालय के लिए डॉ. परिहार द्वारा दिए गए इस सहयोग के लिए संघ की ओर से ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज लाड द्वारा डॉ.श्रीराम परिहार को इस सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।।।
शेख़ आसिफ खंडवा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल