
उज्जैन संभाग में अभी तक सर्वाधिक वर्षा आगर-मालवा में सबसे कम बारिश मंदसौर जिले में, पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में सर्वाधिक वर्षा खाचरौद तहसील मेंउज्जैन 20 सितम्बर। उज्जैन संभाग में वर्षा का दौर जारी है। अभी तक उज्जैन संभाग के आगर-मालवा जिले में औसत सर्वाधिक वर्षा 1140.9 मिमी दर्ज की गई है, जबकि सबसेन कम वर्षा संभाग के मंदसौर जिले में औसत 853.1 मिमी रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील में सर्वाधिक वर्षा 38 मिमी दर्ज की गई है। उज्जैन जिले में अभी तक औसत 933.9 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1015.2 मिमी वर्षा हुई थी। कार्यालय उपायुक्त भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग की सामान्य औसत वर्षा 917.2 मिमी है। अभी तक उज्जैन संभाग में औसत 948.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में अभी तक औसत 933.9, देवास में 854.3, शाजापुर में 972.1, रतलाम जिले में 931.7, मंदसौर में 853.1, नीमच में 956 एवं आगर-मालवा जिले में 1140.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। इसी अवधि में गत वर्ष उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में औसत 1015.2, देवास में 1311.4, शाजापुर में 989.4, रतलाम जिले में 1017, मंदसौर में 573.7, नीमच में 645 एवं आगर-मालवा जिले में 947.3 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 20 सितम्बर की प्रात: तक उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में औसत 8.8, देवास में 0.3, शाजापुर में 0.4, रतलाम जिले में 37.2, मंदसौर में 4.9, नीमच में 6 एवं आगर-मालवा जिले में एक मिमी वर्षा हुई है।
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में 8.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें खाचरौद तहसील में 38, नागदा में 14, बड़नगर में 5, महिदपुर में 8, झारड़ा तहसील में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उज्जैन जिले की सामान्य औसत वर्षा 906.2 मिमी है।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो