संस्थाआज़ादएहिन्दराजोद द्वारा चामुंडा चौक एवं सिद्धिविनायक गणेश मंदिर अथमनावास आरती का आयोजन हुवा जिसमें सर्वप्रथम चामुंडा चौक पर मां चामुंडा के दर्शन कर भगवान गणेश की आरती तत्पश्चात मां भारती की आरती की गई जिसमें , जिला पंचायत सदस्य संजय जी बघेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस , थाना प्रभारी बी एस वसुनिया, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रेम धाकड़ जनपद सदस्य हीरालाल धाकड़ ,हरेसिंह खदेड़ा ,बगदीरामजी बंबोरिया, जमनालाल पटेल, मधुसूदन बाहेती, प्रकाश पटेल द्वारा आरती की गई आरती के पश्चात उद्बोधन मधुसूदन जी बाहेती एवं संजय जी बघेल द्वारा मां भारती एवं राष्ट्रवादी युवा का निर्माण कैसे होना है और समाज में नई दिशा यही राष्ट्रवादी युवा दे सकता है ऐसे विचारों को लेकर अतिथिद्वय द्वारा उद्बोधन दिया गया जहाँ बद्रीलाल अलोलिया, सुनील वसुनिया, सम्रत बंबोरिया,सीताराम पोंपण्डिया,झमक अटोलिया, रामगोपाल धाकड़ ,श्री राम मदारिया, राजेश मदारिया, श्याम कांकर ,मुकेश सेकवाडिया श्रीराम नंदेरा कार्यक्रम का संचालन संस्था आजाद ए हिंद के रवि कावलिया ने किया एवं गौरव मेहता ने आभार व्यक्त किया
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल