


रोन थाना अंतर्गत गोरई निवासी राजपूत समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर चल रही है अ शब्द प्रयोग व टिप्पणी के बारे में एतराज जताया रोन थाने में जाकर रोन थाना प्रभारी को राजपूत समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा एवं आनंद यादव और अमोल राधे यादव के नाम से फेसबुक द्वारा राजपूत समाज को जातिगत मां बहन की गालियां और शब्द कहे जा रहे हैं जिससे राजपूत समाज भावना आहत हो रही हैं और इनके द्वारा राजपूत समाज को भड़काने का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं जिसका हमारे समाज पर गलत असर पड़ रहा है इसके संबंध में सख्त कार्यवाही की जाए रौन थाना प्रभारी को ज्ञापन अंकुल सिंह चौहान, भानु, कल्लू चौहान , चंद्रभान आदि लोगों ने रोन थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा एवं उचित कार्यवाही की मांग की।

रौन से विजय शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल