करोड़ो की लागत से बन रही प्रधामंत्री सड़क एवं पुलिया मैं हो रही है भ्रष्टाचारी पुलिया में हो रहा है जमी हुई एवं एक्सपायर डेट की सीमेंट का उपयोग प्रशासन बेखबर






ब्रेकिंग न्यूज:- भिंड जिले के लहार अनुभाग की मिहोना मछंड रोड़ से महावीरगंज के पास से रजपुरा रोड़ बाँया मछंड मार्ग की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण बिभाग भिंड द्वारा लाखों की लागत से मिहोना मछंड रोड़ से महावीगंज राजपुरा रोड़ बाँया मछंड तक 5 से 6 किमी सड़क बनाई जा रही है । जिसका काम 07 माह पहले ओशो एसोसिएट कंपनी द्वारा चालू कराया गया था जिसमें पुलियों का निर्माण के लिए एक्सपायर डेट की जमी हुई सीमेंट की बोरी का उपयोग हो रहा है उसमें भी ना तो वाइब्रेटर का उपयोग हो रहा है और ना ही वाइब्रेटर 2 किलोमीटर दूर देखने के लिए आसपास नहीं रखा हुआ है ऊंची नीची शटरिंग लगी हुई है घटिया किस्म की कंक्रीट मिक्स हो रही है जिसमें रेत गिट्टी अलग दिखाई दे रही है प्रधानमंत्री की पुलियों कि गुणवत्ता का स्तर पंचायत की पुलियों कि गुणवत्ता से नीचे गिर गया है पुलिया की कोई लाइन नहीं कोई लेंथ नहीं पुलियों के बगल में ड्राई वर्जन नहीं बनने से ग्रामीण निकलने के लिए हो रहे हैं परेशान ठेकेदार मनमानी तरीके से पुलियों पर करा रहे हैं काम। सब इंजीनियर एवं असिस्टेंट मैनेजर सालों नहीं आते हैं देखने मेन रोड पर डाल दि है गिट्टी जिससे गांव में जाने के लिए रास्ता हुआ पूर्णता बंद है गुणवत्ता हीन काम चल रहा है लेकिन कोई मध्य प्रदेश प्राधिकरण सड़क योजना के अधिकारी नहीं आते देखने ज्यादातर अधिकारी ग्वालियर निवास करते हैं और ग्वालियर से ही अप डाउन करते रहते हैं शासन के करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही रोड पर अधिकारी नहीं आने से ठेकेदार अपनी मनमर्जी से करा रहे हैं काम जिससे शासन को लाखों रुपए का पलीता लगाया जा रहा है।।






इनका कहना है:-
जीएम साहब बन जाते हैं अनजान मुझे पता नहीं है कि बरसात में भी काम चल रहा है मैं ठेकेदार से बोल कर काम बंद करा दूंगा और अच्छे सीमेंट के लिए बोलते हैं।।रोड़ अभी पूरी नही बनी है कुछ काम चल रह है।ग्रामीणों की शिकायत पर बिभाग द्वारा पुलियो की गुण बक्तता की जांच की जाएगी जाएगी।।
” अखिलेश गुप्ता जनरल मैनेजर भिंड
रौन से विजय शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल