जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य हेतु ऑनलाइन ई-निविदा आमंत्रित

उज्जैन 28 सितम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार उज्जैन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में फोटो निर्वाचक नामावलियों, बीएलओ, रजिस्टर फोटो मतदाता पर्ची एवं मतदाता पर्ची वितरण रजिस्टर का मुद्रण आदि कार्यों के लिये ऑनलाइन ई-निविदा आमंत्रित की गई है। ई-निविदा की अन्तिम तिथि 9 अक्टूबर नियत है। निविदाकार ई-निविदा 9 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे तक भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विस्तृत विवरण विभाग की वेब साइट mptenders.gov.in पर देख सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त वेब साइट पर ऑनलाइन भुगतान करने के उपरान्त निविदा प्रपत्र वेब साइट के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा। निविदा प्रपत्र क्रय करने एवं प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 9 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे निर्धारित की गई है। निविदा में प्राप्त होने वाले समस्त संशोधन का प्रकाशन केवल उक्त वेब साइट पर ही किया जायेगा। पृथक से समाचार-पत्रों में प्रकाशन नहीं किया जायेगा। मूल ईएमडी की राशि एवं अन्य दस्तावेज ऑनलाइन ही प्राप्त किये जायेंगे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल