अनजान महिला ने की पूर्ण मदद 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के द्वारा पहुंचाया अस्पताल
भिंड
घटना मंगलवार दोपहर 12:50 बजे की है, यह पूरा मामला मेहगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गाता और चिरोल के बीच एक नव दंपति का जोड़ा नीतू उम्र 24 साल पति नंद किशोर शर्मा निवासी ग्राम गड़ी, अपनी पत्नी को 7 माह के प्रसव काल के दौरान अपनी निजी मोटरसाइकिल प्लैटिना से,दंदरौआ धाम मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहा था परंतु ग्राम गाता से आगे निकलते ही अमायन मोड़ के पास,पास से गुजर रही एक अनजान स्विफ्ट कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए नव दंपति की गाड़ी को कट मार दी जिस कारण मोटरसाइकिल चालक नंदकिशोर शर्मा अपना संतुलन खो बैठा और पत्नी सहित रोड पर गिर पड़ा जिस कारण उसकी पत्नी के सर में गंभीर चोट आई और 7 माह का प्रसव काल होने के कारण नीतू के पेट में भी दर्द होने लगा और वह मूर्छित होकर रोड पर गिर पड़ी, और उसके पति को भी हल्की-फुल्की चोटें आयी,वही पास से गुजर रही पमारपुरा निवासी महिला रेखा जाटव पत्नी रामेश्वर जाटव उम्र 35 वर्ष जब यह घटना को देखा तो तुरंत पूरी तन्मयता के साथ अपने सभी कार्य को छोड़कर नीतू और नंद कुमार की देखरेख में लग गई इतना ही नहीं उसने पास से गुजर रहे राहगीरों की मदद से 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के लिए फोन कराया, मौ थाना108 इमरजेंसी एंबुलेंस जो कि उस समय मेहगांव में थी रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने पूर्ण तत्परता से समय पर घायल पीड़ित महिला के पास गाता पहुंचे और महिला की गंभीर हालत को देखते हुए घायल अचेत पड़ी महिला नीतू शर्मा को शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल भिंड के लिए रेफर कर दिया तब तक अनजान महिला रेखा जाटव पूर्ण तन्मयता और पूर्ण श्रद्धा भावना से पीड़ित महिला की देखरेख में लगी रही, और तब तक पीड़ित महिला के परिजन भी वहां पहुंच गए उन्होंने रेखा जाटव के कार्य प्रशंसा की, रेखा जाटव ने एक अच्छी इंसानियत की मिसाल पेश कीअगर इसी तरह लोग एक दूसरे की मदद करते रहे तो यह कहना संभव नहीं कि आज भी इंसानियत बाकी है
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया