*श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष बने – सचिन बैश*
मेहगांव- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीवन सिंह शेरपुर के अनुसंशा पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप भदौरिया जी द्वारा सचिन सिंह बैश को अध्यक्ष विधानसभा मेहगांव बनाया गया, जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहें पप्पू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अंकित तोमर, रोहित शुक्ला,कृष्णा, अंशू भदौरिया सभी लोगो ने बैश को माला पहनाकर बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।
अंकित तोमर ने कहा मां करणी से प्रार्थना है कि आप इस पद की गरिमा व सम्मान को बनाए रखते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे संगठन की मजबूती में अपना पूरा योगदान देंगे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र