न्यूज़ 24x 7इंडिया जिला बैतुल
योगेश गुप्ता
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप धाकड़ पर महिला मरीज के द्वारा लात मारने का लगा आरोप ..

डॉक्टर पर लगे आरोप मामला दर्ज …. आगे की कार्यवाही अब बैतुल न्यायलय मे ✍
बैतूल : सरकारी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ प्रदीप धाकड़ पर मरीज महिला निवासी जयप्रकाश वार्ड गंज बेतूल ने गाली गलौज करके लात मारने का आरोप लगाया है । इस मामले की जानकारी लगते ही डॉक्टर के खिलाफ एक बार फिर समाजसेवी संगठन सामने आया संगठन द्वारा डॉक्टर खिलाफ अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया गया । और उक्त डॉक्टर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के लिए युवको ने जिला चिकित्सालय में प्रदर्शन कर तत्काल डॉक्टर के ऊपर महिला को गाली गलौच बल्कि लात मारने पर तत्काल डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की भी गई । कि ऐसे में जिले की जनता अब सरकारी अस्पताल में अपना ईलाज करने से डरने लगीं हैं कि कब अस्पताल के कुछ डॉक्टर..गुंडे बन जाए ? और मार पीट पर उतारू हो जाए उल्टा उन्हें झूठे मामलों में फंसा दे पूर्व में भी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बंदूक निकालने की घटना हो चुकी है ।
इस मामले मे कोतवाली टीआई रत्नाकर हिगंवे ने बताया कि उक्त मामला हमारे संज्ञान में आया है उक्त पीड़ित महिला के बयान के आधार पर डॉ प्रदीप धाकड़ के ऊपर 323,294,506 धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गाया है . जानकार अधिवक्ता बताते हैं कि इस मामले में आरोपी को थाने से ही जमानत दी जा सकती है । इस मामले में राजीनामा के लिए प्रावधान है अलावा इन मामलों में न्यायालय अपने विवेक से चाहे तो जुर्माने की राशि पर मामले को समाप्त भी कर सकती है फिलहाल पूरे मामले की विवेचना थाना प्रभारी रत्नाकर हिनगवे द्वारा जा रही है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल