विजय शर्मा की रिपोर्ट




मिहोना मछंड के बीच महावीर गंज के पास तोमर पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी जिसमें डॉक्टर हरि सिंह कुशवाह घुरावर वाले हाल मछंड और उनके पिताजी लाल सिंह कुशवाह 60 वर्षीय घायल हो गए जानकारी के अनुसार हरि सिंह कुशवाह अपने पिताजी को लेकर रोन तहसील गए थे वापसी में लौटते समय तोमर पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने के लिए हाथ का झाला दे रहे थे तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल चालक गौरव दौहरे पिता संतोष दोहरे निवासी मछंड ने पीछे से टक्कर मार दी और जिससे दोनों मोटरसाइकिल गिर पड़ी और तीनो लोग जख्मी हो गए जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र