*प्राचार्य ने अपने ही स्कूल की छात्रा का बुरी नियत से पकड़ा हाथ, 354दर्ज का मामला
भिण्ड। घोर कलयुग की विरासत के चलते मामला बरोही थाने का है जहाँ एक शासकीय स्कूल के प्राचार्य ने अपने ही स्कूल की छात्रा का बुरी नियत से हाथ पकडक़र छेडख़ानी का प्रयास किया।
बरोही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय हाईस्कूल बरोही के प्राचार्य आरोपी के.एल. खेत ने अपने ही स्कूल की छात्रा को अपने प्राचार्य कक्ष में बुलाया और हाथ पकडक़र छेडख़ानी का प्रयास किया, प्राचार्य ने इस ऐवज में 500 रूपये की धनराशि भी दी जो फरियादिया ने फेंक दिया, पुलिस ने फिलहाल फरियादिया के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*