आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ जिला छिंदवाड़ा की बैठक राजपूत भवन मंडी रोड चौरई में संपन्न हुई । जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह , संरक्षक सम्मानीय चौधरी प्रभात कुमार जी प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह पटेल नर्मदापुर संभागीय प्रवक्ता आदरणीय भूपेंद्र सिंह जी , होशंगाबाद जिला संरक्षक आदरणीय भगवत सिंह जी पटेल होशंगाबाद जिला अध्यक्ष शिवराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान जिला संयोजक ब्रिजेश चौरिया , महेश चौरिया सोनू भैया , जिला मंत्री श्रीकृष्ण तिवारी जी सहित जिले के पदाधिकारी चांद तहसील के अध्यक्ष बब्बर सिंह जी सहित विकास खंड चौरई एवं तहसील चांद के जिम्मेदार कार्यकर्ता सूरज पटेल, गौतम, चौरिया, पंकज निर्मलकर, अजय शर्मा, अमित पटेल, आदि बैठक में उपस्थित रहे ।
बैठक में किसानों की नहर संबंधी समस्याएं एवं बिजली संबंधी समस्याएं मुख्य रूप से निकलकर आई । बैठक के पश्चात एसडीएम चौरई के नाम तहसीलदार महोदय चौरई को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए बिजली खम्बे , नहर का पानी किसानों को प्रदान करने एवं किसानों से मंडी में अतिरिक्त अनाज की तुलाई को बंद करने की मांग में मुख्य रूप से रखी गई ।
जिसका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन तहसीलदार महोदय के द्वारा दिया गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी महोदय चौरई की मध्यस्थता में बैठक करवा कर समस्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया ।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी