लोकेशन:खजरी अंतू/उमरेठ
मध्यप्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय राजेन्द्र शुक्ला जी उमरेठ तहसील क्षेत्र का ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) में
रसीद भोसोम की सुपुत्री संध्या भोसोम उम्र 14 माह जिनकी मृत्यु दिनाँक 01/10/2025
मेडिकल कालेज नागपुर में हुई थी,उक्त विषय पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निज निवास पहुंचे,मोरडोंगरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डांक्टर के नियमित नहीं आने पर ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के
उप – सरपंच श्री पीयूष सूर्यवंशी सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री श्री शुक्ला को लिखित शिकायत की एवं नियमित डाक्टर की उपस्थिति रहे ऐसा उनसे निवेदन किया गया,उक्त उनके साथ उपस्थित यशस्वी सांसद श्री बंटी विवेक साहू,भाजपा जिला महामंत्री द्वय कमलेश उईके,विजय पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा विधानसभा प्रभारी ज्योति डहेरिया,पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बेलबंशी सहित समस्त वरिष्ठ नेता गण कार्यकर्ता बंधु आदि उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..