संकुल एवं जेएसके प्राचार्य राजवीर शर्मा के छापेमार निरीक्षण से शिक्षकों मे मचा कोहराम
अभी हाल ही मे डीपीसी टीम भिण्ड और बीआरसीसी एवं बीईओ मेहगांव के निरीक्षणों से बरहद संकुल एवं जेएसके के शिक्षक उबर भी न पाऐ थे कि दिनांक 18-10-21को संकुल प्राचार्य राजवीर शर्मा के एकाएक निरीक्षण से समयचोर एवं विद्यालय से बंक मारने वाले शिक्षकों मे हडकंप मच गया है श्री शर्मा ने सर्व प्रथम शा.मा.वि.महाराज पुरा पर लगभग 12:39p.mपर निरीक्षण किया जहां पर राजेन्द्र सिंह (माध्यमिक शिक्षक )एवं शर्वेस कुमार शर्मा (प्राथमिक शिक्षक )बगैर किसी लिखित पूर्व सूचना के अनुपस्थिति मिले वहीं शा.प्राथमिक विद्यालय जल्हारी पुरा मे 12:53p.mपर श्रीमती सरोज शर्मा पिछले तीन कार्य दिवशों से बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिली जबकि शा.मा.वि बालक एवं कन्या दोनो मे स्टाफ तो उपस्थित मिला परंतु NAS की तैयारियों को लेकर शिक्षकों को फटकार लगाई जबकि ग्राम खेरिया बाग के शा.प्राथमिक विद्यालय मे श्रीमती सीमा दैपुरिया (प्राथमिक शिक्षक )नदारद मिलीं एवं माध्यमिक विद्यालय खेरियाबाग मे श्रीमती मीनू तौमर (माध्यमिक शिक्षक ) बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलीं इन दोनो ही विद्यालयों मे उपस्थित छात्राओं ने श्रीमती मीनू तौमर और श्रीमती सीमा दैपुरिया के विषय मे बताया गया कि दोनो ही शिक्षिकाऐं आऐ दिन अनुपस्थित रहती है मनमाने तरीके से आनाजाना करती है शा.प्रा.वि.अम्रतपुरा मे समस्त स्टाफ उपस्थित मिला
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
शाला प्रवेशोत्सव हेतु स्कूलों की साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।