बीजेपी नेता शंकर लाल अहिरवार ने अपने उपर लगे आरोप बेबुनियाद बताए
जानकारी देते हुए
एक गरीब असहाय विधवा पीड़ित बहिन की मदद करना गुनाह है तो वह मेने किया।
दलित बहिन को न्याय दिलाने हेतु, मेरे पास अज्ञात नं. +917000966161 से
काल नीतू शर्मा नामक महिला का आने के बाद मेरे द्वारा किया गया स्टिंग ऑपरेशन 4 दिन स्ट्रिंग ऑपरेशन करके सारी सचाई उजागर करते हुए दिनांक 10/10/21 को समाज के बैनर तले ज्ञापन देकर प्रेसवार्ता में सारा खुल्लासा होने के बाद जब महिला की व आरोपियों की योजना का पर्दाफाश होने व केश को खात्मा करने की बात ओपन होने के बाद
दूसरे दिन मेरी कॉल रेकॉर्डिंग वायरल कर मीडिया को बड़ा पैसा देकर मेरे खिलाफ असत्य छपवाया गया
मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी रेकॉर्डिंग को बार बार सुना जाए कि मेने कब 25 लाख मांगे मेने उनके आफिस पर उन लोगो के बीच हुई बाते मेरे सामने आने पर उजागर की गई कि उनके आफिस में मोबाल पर लिखकर बताया गया
मेने बार बार एहसास करवाया कि 164 में बार बार कैसे बयान करवा सकते है ।
मुझे न्याय विभाग और देश के कानून पर पूरा भरोसा है जो भी कार्यवाही होगी पूरी जांच करके होगी अगर


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां