अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

थाना कुरावर में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी
कुरावर पुलिस टीम ने दबिश देकर 24450/-रु कीमती 326 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा की जप्त
अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कप्तान के अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना कुरावर की पुलिस टीम ने भी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0एस0शक्तावत एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22/10/2021 को रात्रि 19.10 बजे आरोपी श्यामसिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी ग्राम झाडला को उसके घर के सामने से घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब विक्रय करते हुए 326 क्वाटर देसी प्लेन मदिरा कीमती 24450/-रु सहित पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 428/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0एस0शक्तावत, उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रदीप वैरागी, राजेश यादव, आरक्षक राजेन्द्र वर्मा, हिम्मत यादव, मुकेश मीना, सैनिक दुर्गाप्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त