अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

अवैध शराब परिवहन मे लिप्त माफिया के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई, अवैध शराब सप्लाई करने वाले 14 आरोपी पकड़ाए
जिले में अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा हैं वही अभियान के तहत जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 214 लीटर देशी व कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा जप्त कर कुल 14 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 13 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22/10/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमे थाना कालीपीठ में नाहरसिंह तवर निवासी सेमलाबे, थाना ब्यावरा शहर में राम नारायण सेन निवासी कंसोरकला, थाना करनवास में प्रकाश उर्फ पिरु भिलाला निवासी ओड़पुर, थाना लीमाचौहान में सुरेंद्र कंजर निवासी कंजर डेरा लीमाचौहान, थाना खिलचीपुर में घनश्याम विश्वकर्मा निवासी कालाजी बलड़ी खिलचीपुर, थाना पचोर में लीलाबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना ब्यावरा देहात फूलाबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, थाना कुरावर में 3 प्रकरण करण मनोरिया कंजर एवं दशरथपुर दशरथ मनोरिया कंजर निवासी सुभाषनगर थाना कालापीपल, प्रकरण दूसरा प्रीतम राजपूत निवासी झाडला, प्रकरण तीसरा श्याम सिंह राजपूत निवासी झाडला, थाना नरसिंहगढ़ रीमाबाई कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया एवं रोमा झाझोरिया कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, थाना जीरापुर में पुरुषोत्तम उर्फ रामबाबू दांगी निवासी ग्वाड़ी। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश