*योगेश पंडाग्रे विधायक आमला*
*आमला में नवीन एकलव्य आवासीय विद्यालय स्वीकृत किया गया।* प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा मेरे आग्रह पर विधानसभा क्षेत्र आमला के आमला में नवीन एकलव्य आवासीय विद्यालय स्वीकृत किया है। आमला में एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने हेतु मैं कलेक्टर श्री राकेश सिंह से मिला एवं आमला शहर के आसपास पर्याप्त भूमि का चयन किये जाने एवं अन्य भवन निर्माण तक वैकल्पिक भवन में विद्यालय का संचालन प्रारंभ किए जाने की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस एकलव्य आवासीय विद्यालय में लगभग 20 करोड़ की राशि से शाला भवन, कन्या तथा बालक छात्रावास तथा स्टाफ क्वार्टर के निर्माण भी किया जाएगा तथा विद्यालय का पूर्ण क्षमता पर संचालन प्रारंभ होने के बाद यहाॅं विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जनताति वर्ग के 490 छात्र-छात्राएं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सी.बी.एस.ई.) पाठ्यक्रम से शिक्षा अर्जन कर पाएंगे।
आमला की जनता को इस सौगात के लिये माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री माननीय श्रीमती मीना सिंह का हार्दिक आभार *news24*7india से संदीप वाईकर की खास खबर*
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
शाला प्रवेशोत्सव हेतु स्कूलों की साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश