इरफान अंसारी की रिपोर्ट
योगाचार्य समाजसेवी अनुपमा तिवारी सेक्स रैकेट की सरगना शिवसेना से नगरी निकाय चुनाव भी लड़ा।

8 नवंबर 2017 को एक कार्यक्रम में अनुपमा तिवारी ने कहा था आज प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं छोटी बच्चियां वहशी दरिंदों का शिकार हो रही है।
सीहोर में सेक्स रैकेट समाजसेवी अनुपमा तिवारी अपने घर में चलाती थी रैकेट भोपाल से बुलाती थी कॉल गर्ल।
पुलिस ने अनुपमा तिवारी के घर से 4 लड़कियों समेत करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश के सीहोर में शिवसेना नेता के घर से सेक्स रैकेट पकड़ाया।
पुलिस ने मौके से कार नगदी जप्त की है।
चार लड़कियों 3 ग्राहक के साथ ही महिला मैनेजर संचालिका और चालक को पकड़ा।
पकड़ी गई सजना अनुपमा तिवारी सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को समाजसेवी और शिवसेना की महिला प्रदेश प्रमुख बताती थी।
कई मंचों से सम्मानित भी हो चुकी अनुपमा तिवारी 2015 में शिवसेना के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी इसमें उसे बुरी तरह से हार मिली थी मात्र 694 वोट मिले थे ।
वह मध्य प्रदेश की शिवसेना गोजन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी ।
शराबबंदी पर भी अभियान चिल्लाती रहती है सरना साहित्य साधना मंच से भी जुड़ी है खुद को पत्रकार भी बताती हैं सेक्स रैकेट चलाने वाली समाजसेवी अनुपमा तिवारी 8 नवंबर 2017 को एक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में बताया था आज प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं है छोटी बच्चियां वहशी दरिंदों का शिकार हो रही हैं।
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाकर अस्थियां विसर्जित भी इसके द्वारा की गई थी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल