प्रकाश मालवीया की रिपोर्ट


डम्फर वाहनों से टायर चोरी करने वाले आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में
थाना कसरावद क्षेत्र में डम्फर वाहन से टायर चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह पँवार के निर्देशन में एवं एसडीओपी मण्डलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना कसरावद के थाना प्रभारी वरुण तिवारी द्वारा थाना कसरावद से टीम गठित की जाकर टीम को आवश्यक निर्देश देकर माल मुलजीम की पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा लगातार प्रयास कर मुखबीर की सूचना पर आरोपी –(01) राजा पिता प्रकाश पंवार उम्र. 20 वर्ष जाति बंजारा (02) राकेश पिता देवी सिंह राठौड उम्र. 20 वर्ष जाति बंजारा (03)पिन्टू पिता लक्ष्मण राठौड उम्र. 26 वर्ष जाति बंजारा (04) विक्रम पिता निर्भय सिंह राठौड उम्र. 19 वर्ष जाति बंजारा सभी निवासी ग्राम कुरावत थाना बलवाडा जिला खरगोन की तलाश करते मिले जिन्है तलब कर थाने लाया गया जिनको विश्वास में लेकर पुछताछ करते चारो आरोपियों ने अपने साथीयो के साथ मिलकर दिनांक 19/10/21 की रात्री में फरियादी दिनदयाल पिता नन्दलाल शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 42 साल निवासी सजवानी जिला बडवानी के डम्फर वाहन क्र MP-46-H-0697 एवं डम्फर क्र MP-46-H-0696, एवं डम्फर क्र MP-46-H-4433 जो सभी 12 चक्खा के भारत बैंज कम्पनी के उनके पिछले चार चार टायर डिस्क सहित कुल 12 टायर डम्फर से चोरी करना कबुल किया आरोपी (01) राजा पिता प्रकाश पंवार उम्र. 20 वर्ष जाति बंजारा (02) राकेश पिता देवी सिंह राठौड उम्र. 20 वर्ष जाति बंजारा (03)पिन्टू पिता लक्ष्मण राठौड उम्र. 26 वर्ष जाति बंजारा (04) विक्रम पिता निर्भय सिंह राठौड उम्र. 19 वर्ष जाति बंजारा सभी निवासी ग्राम कुरावत थाना बलवाडा जिला खरगोन को गिरफ्तार कर आरोपीयो से 12 चक्खा भारत बैंज कम्पनी के उनके पिछले चार चार टायर डिस्क सहित कुल 12 टायर किमती 06 लाख रुपये एवं एक ट्रक क्र.एम.पी.09 जी.एफ.5123 जिसमें टायर चोरी करके ले जा रहे थे जप्त किये जाकर आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्य में थाना प्रभारी वरुण तिवारी, उप.निरी. अजय कुमार झा,सउनि निसार खान,का.वा. प्रआर.400 रविन्द्र,का.वा.प्रआर.591 मोहन,आर.482 प्रवीण,आर.673 महेन्द्र,आर.364 जितेन्द्र,आर.497 सचिन,आर.544 अनिल का सराहनीय योगदान रहा । टीम के सदस्यो के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा ।
कसरावद से प्रकाश मालविया की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश