पंकज दुबे रिपोर्टर
उमरेठ मंडल से भोपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे लगभग 70 कार्यकर्ता सकुशल हुए बापस।
कार्यकर्ताओं की रहने एवं खाने की बनाई गई थी उत्तम व्यवस्था







बिरसा मुंडा की जयंती के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में परासिया विधानसभा के उमरेठ मंडल से लगभग 70 कार्यकर्ता बस द्वारा भोपाल पहुंचे आते जाते समय रात्रि विश्राम रायसेन जिले के सुरेन्द्र पटवा भाजपा विधायक
की भोजपुर विधानसभा की सुल्तानपुर तहसील के सीनियर आदिवासी बालक छात्रवास एवं रायसेन जिले के अब्दुल्ला गंज में हुआ उक्त स्थान पर सुल्तान पुर एवं अब्दुल्ला गंज के तहसील दार,थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी द्वारा भोजन एवं सोने की उत्तम व्यवस्था की गई कार्यकर्ताओं का ढोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,आज बापस लौटते समय पिपरिया के साड़ियां घांट पर नर्मदा स्नान कर पूजन अर्चन किया गया इसके उपरांत अपने गनतब्य को सकुशल प्रस्थान किये
*जिला सचिव पत्रकार विकास परिषद छिंदवाड़ा न्यूज़ 24×7इंडिया तहसील उमरेठ से पत्रकार पंकज दुबे की रिपोर्ट मो.नं.-9575878231🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल