खाचरौद से मनोज जोगदिया की खास रिपोर्ट
कुम्हार वाडी गाँव में बन रहाँ रोड 3 दिन से पूरी तरह से ठप है। जो आने जाने वाले को बङी दिक्कत आ रही है।


ग्राम कुम्हार वाडी मे राम मंदिर के सामने सड़क का काम चल रहा है। वह 3 दिन से बंद है। जो आने जाने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो कि स्कूल वाहन भी वहीं से गुजरते हैं। और स्कूल के छोटे बच्चे भी वहीं से जाते है। वहां के कुछ रहवासी ने बताया कि रोड के एक साइट में नाली नहीं होने से पानी रोड पर बहता हुआ जाता है। जो कि इस पानी के कारण गंदगी एवं मच्छर होते हैं। पहले भी एक बार रोड बना था तो मशीन द्वारा नाली तो खुदाई गई थी मगर नाली आज तक नहीं बनी और जो आज काम चल रहा है। इसमें भी नाली नहीं बनाई जा रही है।
जब इस बात को लेकर हमने वहां के सहायक संजय पाटीदार एवं रोड ठेकेदार से बात करी तो उन्होंने बताया कि
कल या परसु से रोङ का काम चालू कर दिया जाएगा और जो रोड के साइड में नाली नहीं है। वह भी इसी रोड के साथ बनाई जाएगी जो कि पहले मशीन द्वारा नाली की खुदाई की थी वहीं से पक्की नाली रोड के साथ मनाई जाएगी जो कि यह पानी रोड पर ना भहै और नाली में ही पानी जाए।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल